धनबाद(DHANBAD):एसडीएम के निर्देश पर गोविंदपुर अंचल निरीक्षक कुमार सत्यम भारद्वाज ने मंगलवार को गोविंदपुर में जीटी रोड के सर्विस लेन से अतिक्रमण हटाया. उन्होंने सड़क के दोनों लेन पर लगे ठेला, फुटपाथ दुकानदारों व ऑटो को हटावाया. उनके सहयोग में गोविंदपुर थाना के एसआई संजय सिंह दलबल लगे थे. अंचल निरीक्षक ने कहा कि तीन दिनों के अंदर बाकी अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तो जेसीबी से अतिक्रमण हटाया जायेगा. उन्होंने सुचारू परिवहन व्यवस्था में गोविंदपुर के नागरिकों व दुकानदारों से सहयोग की अपील की. कहा : सर्विस लेन का अतिक्रमण के कारण ही जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है.
फुटपाथ दुकानदार संघ की अपील, होली तक नहीं हटाया जाये अतिक्रमण :
फुटपाथ दुकानदार संघ के जमुना बर्मन व संजय कुमार ने अंचल निरीक्षक से अपील की होली तक अतिक्रमण हटाओ अभियान स्थगित रखा जाये. मामले में अंचल निरीक्षक ने कहा कि इस संबंध में वह वरीय अधिकारियों से दिशा निर्देश प्राप्त करेंगे. इसके बाद ही कुछ कह सकते हैं.
सर्विस लेन खाली कराये जाने के बाद भी लग रहा जाम :
सर्विस लेन खाली कराये जाने के बाद भी जीटी रोड पर जाम लग रहा. नागरिकों का कहना है कि गोविंदपुर ऊपर बाजार और फकीरडीह का ट्रैफिक सिग्नल लाइट नयी समस्या बन गया है. दोनों ट्रैफिक लाइट में लाल बत्ती डेढ़ मिनट तक जलती है, वहीं हरी बत्ती मात्र 25 सेकंड तक. इसी वजह से जाम लग रहा है. जीटी रोड पर ब्रेकर की वजह से भी जाम लग रहा है. पश्चिम बंगाल इलाके में जीटी रोड पर कहीं भी ब्रेकर नहीं है. ब्रेकर की जगह रंबल स्ट्रिप लगाये गये हैं. नागरिकों ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को सुझाव दिया है कि गोविंदपुर के सभी स्पीड ब्रेकर को हटाकर उसकी जगह रंबल स्ट्रिप लगाया जाये.
NEWSANP के लिए धनबाद से ब्यूरो रिपोर्ट