
धनबाद (DHANBAD ): नगर निगम ने मंगलवार को आरा मोड़ क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। नगर निगम अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए पूर्व में सभी दुकानदारों को नोटिस जारी किया गया था, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान स्थानीय लोगों, दुकानदारों और पार्षदों का सहयोग भी मिला।
अभियान में मौजूद दंडाधिकारी दयानंद प्रसाद ने कहा कि पहले ही अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी गई थी, और उसी के आलोक में मंगलवार को यह कार्रवाई की गई।
वहीं पार्षद निसार आलम ने बताया कि सोमवार की शाम को माइकिंग के जरिए घोषणा की गई थी कि अतिक्रमण करने वाले लोग स्वयं अपनी दुकानें हटा लें। कई लोगों ने स्वेच्छा से दुकानें हटा लीं, जबकि जो नहीं हटाए थे, उनके खिलाफ निगम की ओर से कार्रवाई की गई।
नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने की प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी, ताकि यातायात और जनसुविधा प्रभावित न हो।
NEWSANP के लिए धनबाद से कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट

