दूसरे फेज की नामांकन प्रक्रिया 22 अक्टूबर से शुरू… DC SSP ने प्रेस वार्ता कर कहा..सभी को आदर्श आचार संहिता का पालन करना जरूरी.. पैड न्यूज़ और फेक न्यूज से मीडिया को बचने की गई अपील..

दूसरे फेज की नामांकन प्रक्रिया 22 अक्टूबर से शुरू… DC SSP ने प्रेस वार्ता कर कहा..सभी को आदर्श आचार संहिता का पालन करना जरूरी.. पैड न्यूज़ और फेक न्यूज से मीडिया को बचने की गई अपील..

धनबाद(DHANBAD): झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के दूसरे फेज में धनबाद जिला के अंतर्गत 06 विधानसभा की नामांकन प्रक्रिया आज 22 अक्टूबर से शुरु हो गई है ,इसको लेकर मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दी गई है. डीसी ऑफिस में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा और एसएससी HP जनार्दनन प्रेस वार्ता कर मीडिया को बताया कि अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया विधिवत शुरू हुई है..

डीसी माधवी मिश्रा के अनुसार अनुसार नामांकन के प्रक्रिया 22 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक चलेगी ,01 नंबर तक नाम वापस लिया जा सकेगा …सुबह 11 बजे से शाम 3:00 बजे तक नामांकन की प्रक्रिया कलेक्ट्रेट कार्यालय में संपन्न किया जाएंगे, मेमको मोड़ पर वाहनों को रोक दिया जाएगा। केवल अभ्यर्थी के तीन वाहन को कलेक्ट्रेट के मेन गेट तक आने की अनुमति रहेगी..

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर 2024 है। रविवार को नामांकन नहीं किया जाएगा। 30 अक्टूबर 2024 को नामांकन पत्रों की स्क्रुटनी की जाएगी। वहीं 1 नवंबर 2024 को नाम वापस लेने की अंतिम तिथि रहेगी। 20 नवंबर 2024 को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान करने का समय निर्धारित है। 23 नवंबर 2024 को मतों की गिनती की जाएगी।उन्होंने कहा कि 38 सिंदरी विधानसभा के लिए अभ्यर्थी कलेक्ट्रेट के ग्राउंड फ्लोर में कमरा नंबर 4 में निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता विनोद कुमार तथा 39 निरसा विधानसभा के लिए कलेक्ट्रेट के ग्राउंड फ्लोर में कमरा नंबर 24 में निर्वाची पदाधिकारी सह एडीएम सप्लाई जियाउल अंसारी के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। 40 धनबाद विधानसभा के लिए अभ्यर्थी प्रथम फ्लोर पर कमरा नंबर 116 में निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, 41 झरिया विधानसभा के लिए कमरा नंबर 108 में निर्वाची पदाधिकारी सह एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष सिन्हा तथा 42 टुंडी विधानसभा के लिए कमरा नंबर 112 में निर्वाची पदाधिकारी सह एलआरडीसी दिलीप कुमार महतो के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। जबकि 43 बाघमारा विधानसभा के लिए अभ्यर्थी तृतीय फ्लोर पर कमरा नंबर 303 में निर्वाची पदाधिकारी सह निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल करेंगे..

डीसी माधवी मिश्रा ने सभी लोगों से आदर्श अचार संहिता अनुपालन करने की अपील की और कहा कि भयमुक्त ,निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने में सभी के सहयोग की जरुरत है…उन्होंने बताया कि चुनाव की घोषणा के साथ जिले के सभी इंटरस्टेट व इंटर डिस्ट्रिक्ट चेक नाका कार्यरत है। वहीं मंगलवार से 63 स्टेटिक सर्विलांस टीम कार्यरत हो चुकी है। चुनाव को धन-बल या अन्य माध्यम से प्रभावित करने वालों के विरुद्ध जिला प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगा..

डीसी माधवी मिश्रा ने मीडिया संस्थान और पत्रकारों से भी पेड न्यूज़ और फेक न्यूज से बचने की सलाह देते हुए कहा कि चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों का पालन अवश्य करें और ऐसी खबर प्रसारित ना करें जिसकी कोई सत्यता ना होऔर चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करें..

दूसरी ओर धनबाद एसएसपी HP जनार्दनन ने कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर धनबाद के सभी छह विधानसभा में सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम किया गया ..इसको लेकर सुरक्षा प्लान के साथ ट्राफिक व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है … चुनाव की घोषणा होने के बाद से अब तक फ्लाइंग स्क्वायड टीम ने 22 लाख एवं विभिन्न चेक नाका पर 30 लख रुपए जब्त किए गए हैं। वहीं 650 लिटर शराब भी बरामद की गई है..

चुनाव आयोग की ओर से धनबाद जिला को केंद्रीय रिजर्व बल के 05कंपनी उपलब्ध कराई गए हैं ..इन सभी को नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विशेष रुप से ड्यूटी पर तैनात किया जाएंगे ..

एसएसपी ने यह भी कहा कि पूरे जिले में 1224 लोगों को आर्म्स लाइसेंस निर्गत है। जिसमें से 496 लोगों ने अपने हथियार जमा करा दिए है। उन्होंने कहा कि शेष लोगों को 24 अक्टूबर 2024 तक अपने संबंधित थाना में हथियार जमा करने का निर्देश दिया है। उस तिथि तक हथियार जमा नहीं करने वालों का आर्म्स लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी..

SSP ने यह भी कहा कि अभी चुनाव आयोग की ओर से नकद सिर्फ 50 हजार तक की राशि ही ले जा सकते है ..इससे अधिक की राशि ले जाने के लिए परमिशन और बैंक डिटेल से जुड़ी कागजात की आवश्यकता है.. वहीं सभी को आयोग के निर्देश के अनुसार MCMC का उल्लंघन करने पर कार्रवाई होगी…अभी हाल ही में निरसा में एक संस्था पर प्राथमिकी दर्ज की गई है…पश्चिम बंगाल से आए कुछ लोग बिना अनुमति के कार्यक्रम कर रहें थे..

NEWS ANP के लिए कैमरामैन विवेक के साथ कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट…

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *