जन सुराज नेता प्रशांत के आरोप के बाद अशोक चौधरी की मुसीबत बढ़ी…

जन सुराज नेता प्रशांत के आरोप के बाद अशोक चौधरी की मुसीबत बढ़ी…

बिहार(BIHAR): बिहार विधानसभा चुनावों से ठीक पहले नीतीश कुमार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी पर जन सुराज अभियान के प्रणेता प्रशांत किशोर द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों ने राजनीतिक हलकों में हड़कंप मचा दिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपने विश्वसनीय मंत्री अशोक चौधरी से स्पष्टीकरण मांगने का दबाव तेज हो रहा है। सबसे पहले जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के विधान परिषद सदस्य और प्रवक्ता नीरज कुमार ने ही अपनी पार्टी के वरिष्ठ मंत्री से 200 करोड़ रुपये की कथित अवैध संपत्ति के आरोपों पर सफाई देने की मांग की। अब जेडीयू की सहयोगी पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) के नेता उपेंद्र कुशवाहा ने भी नीतीश कुमार पर खुला दबाव बना दिया है।

पटना में उपेंद्र कुशवाहा ने पत्रकारों से बात करते हुए कुशवाहा ने कहा कि वे जेडीयू प्रवक्ता के बयान से पूरी तरह सहमत हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति के कट्टर समर्थक हैं और यही उनकी पार्टी की भी नीति है। उन्होंने अपील की कि मुख्यमंत्री को पार्टी के सुझावों और मतों पर गौर करना चाहिए। मंत्री अशोक चौधरी के बारे में उन्होंने साफ लहजे में कहा कि जिनके ऊपर आरोप हैं, वे खुद तय करें कि क्या करना है।

NEWSANP के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *