छठ तालाब पर पुलिस छापेमारी के दौरान भगदड़, कुएं में गिरने से युवक की मौत…

धनबाद(DHANBAD):धनबाद के मनईटाड़ छठ तालाब के पास बुधवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। गांधीनगर सब्जीबगान निवासी 20 वर्षीय रितेश रवानी पुलिस की कार्रवाई के दौरान भगदड़ में कुएं में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। धनसार पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद रितेश को बाहर निकाला और एसएनएमसीएच ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया…..

घटना का विवरण

घटना के अनुसार छठ घाट के पास कुछ युवक शराब पीते पाए गए। किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद धनसार पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही वहां भगदड़ मच गई। इसी दौरान रितेश छठ घाट के पास स्थित कुएं में गिर गया….

स्थानीय लोगों और पुलिस की कार्रवाई

स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने रस्सी और झग्गर के सहारे रितेश को कुएं से बाहर निकाला। पहले उसे जोड़ा फाटक स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया और फिर एसएनएमसीएच रेफर किया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी….

शराबखोरी और अड्डेबाजी का गढ़ बना छठ तालाब

स्थानीय लोगों ने बताया कि मनईटाड़ छठ तालाब के आसपास अक्सर शराब पीने और जुआ खेलने वाले युवकों का जमावड़ा रहता है। पुलिस भी यहां नियमित रूप से छापेमारी करती है, लेकिन इस क्षेत्र में गतिविधियां रुकने का नाम नहीं ले रही हैं….परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़इस घटना की सूचना पाकर रितेश के पिता गोपाल रवानी, मां और दोस्त अस्पताल पहुंचे। रितेश की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।…

NEWSANP के लिए कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट