रांची(RANCHI):पिठौरिया थाना क्षेत्र में चोरी की एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है। सोमवार की सुबह लगभग 7–8 बजे सुबोध गोप के घर से उनकी पल्सर बाइक (नं. JH01CZ7624) चोरी हो गई। परंतु इस चोरी का अंत सभी को चौंका देने वाला रहा।
शाम करीब 6:30 बजे वही बाइक रहस्यमयी तरीके से पिठौरिया थाना परिसर में खड़ी मिली। जानकारी के अनुसार, चोर खुद बाइक को थाना परिसर में छोड़कर फरार हो गया।
लोग इस घटना को “अजब चोर की गजब कहानी” बता रहे हैं। क्षेत्रवासियों का कहना है कि चोरी के बाद चोर का थाने में ही बाइक छोड़ जाना उसकी हिम्मत और अजीब मानसिकता को दर्शाता है।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने में जुटी है कि आखिर चोर ने बाइक थाना में क्यों छोड़ी।
NEWSANP के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

